Sunday, 11 March 2018

Knowledge +38

yटॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: 05 मार्च से 10 मार्च 2018

ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने इच्छामृत्यु के लिए मंजूरी दी
• सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे लोगों को लिविंग विल (इच्छामृत्यु का वसीयत) ड्राफ्ट करने की भी अनुमति दे दी है जो मेडिकल कॉमा में रहने या लाइलाज बीमारी से ग्रसित होने की वजह से मौत चाहते हैं.
• सुप्रीम कोर्ट के अनुसार इच्छामृत्यु की मांग करने वाले शख्स के परिवार की अर्जी पर लिविंग विल को मंजूर किया जा सकता है लेकिन इसके लिए एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम को भी यह लिखकर देना होगा कि बीमारी से ग्रस्त शख्स का स्वस्थ होना असंभव है. ये सारी प्रक्रिया जिला मजिस्ट्रेट की देखरेख में होनी चाहिए.
• सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति मरणासन्न हालात में, लिविंग विल देने की स्थिति में नही है, तो ऐसी सूरत में उसके घरवाले हाइकोर्ट जा सकते है, उसके बाद कोर्ट मेडिकल बोर्ड का गठन करेगा. मेडिकल बोर्ड की राय और अथॉरिटी परमिशन की के बाद लिविंग विल को बनाया जा सकता है.
भारतीय आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोशी ‘प्रित्जकर’ पुरस्कार से सम्मानित
• भारत के मशहूर आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोशी को ‘प्रित्जकर’ पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह पुरस्कार आर्किटेक्चर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को दिया जाता है.
• बालकृष्ण दोशी को विदेशी परंपरा के मुताबिक इमारत का निर्माण करने और उसी दौरान अपने गृह क्षेत्र के लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए प्रित्जकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
• बालकृष्ण दोशी प्रित्जकर पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं. बालकृष्ण दोशी को यह पुरस्कार मई के महीने में टोरंटो में दिया जाएगा.
• बालकृष्ण दोशी ने हमेशा संजीदा वास्तुकलाएं बनाई हैं. उनके डिजायन हमेशा आम चलन से अलग रहे हैं.
सरकार ने 2.50 रुपये मूल्य का ‘सुविधा’ सेनेटरी पैड लॉन्च किया
• सरकारी स्कीम वाले सुविधा पैड में प्रति पैड की कीमत मात्र 2.50 रुपये होगी.
• यह पैड प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना केंद्रों से खरीदा जा सकता है.
• सैनिटरी नैपकिन के एक पैक में 4 पैड होंगे और इसकी कीमत 10 रुपये होगी.
• यह पूरी तरह से बायॉडिग्रेडिबल तथा पर्यावरण हितैषी पैड हैं. बाजार में उपलब्ध अन्य सैनिटरी नैपकिन नॉन बायॉडिग्रेडेबल हैं.
• यह भारत की वंचित महिलाओं के लिए स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुविधा सुनिश्चित करेगी.
मनु भाकर ने 16 साल की उम्र में में रचा इतिहास
• भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने मेक्सिको के गुआदालाजारा में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
• मनु भाकर ने मेजबान देश के अलेजांद्रा जावाला को पीछे छोड़ते हुए यह पदक जीता. उन्होंने 24 शॉट के फाइनल के अंतिम शॉट में 10.8 अंक का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 237.5 रहा.
• विश्व कप से पहले मनु ने नेशनल चैंपियनशिप में 9 गोल्ड मेडल जीते हैं. उन्होंने पिछले साल दो नेशनल लेवल के रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.
• मनु ने दिसंबर 2017 में जापान में हुई एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.
• मनु पहले मुक्केबाजी और मणिपुर का मार्शल आर्ट थांग टा भी करती रही हैं.
मार्शल आइलैंड ने अपनी वर्चुअल करेंसी जारी की
• मार्शल आइलैंड ने हाल ही में विश्व की पहली कानूनी मान्यता प्राप्त क्रिप्टो-करेंसी लॉन्च की ताकि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाया जा सके एवं बिल इत्यादि भरने के लिए कैश जुटाया जा सके.
• यहां की पार्लियामेंट ने डिजिटल करेंसी को मान्यता देने के लिए एक विधेयक को मंजूरी भी प्रदान की.
• क्रिप्टो-करेंसी जारी करने के लिए मार्शल आइलैंड के अधिकारियों ने इज़राइल की कम्पनी नीमा के साथ समझौता किया है.
• नीमा 24 मिलियन यूनिट डिजिटल करेंसी एसओवी जारी करेगी. महंगाई से बचने के लिए इसे सीमित संख्या में जारी किया जायेगा.
भारतीय सेना विश्व की चौथी सबसे ताकतवर सेना: ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग
• ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग-2017 में विश्व की सबसे ताकतवर सेनाओं को शामिल किया गया. इस सूची में भारतीय सेना को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.
• सूची में कुल 133 देश शामिल हैं जिसमें भारत को अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा स्थान मिला है.
• इस सूचकांक को तैयार करने के लिए पचास मानकों को शामिल किया गया जिसमें सैन्य संसाधन, प्राकृतिक संसाधन, उद्योग और भौगोलिक स्थिति और उपलब्ध मानव संसाधन प्रमुख हैं.
• सूची में देशों की परमाणु ताकत को नहीं गिना गया है लेकिन परमाणु हथियारों की क्षमता को अंक जरूर दिए गए हैं. पाकिस्तान इस रैंकिंग में 13वें स्थान पर है.
कोनराड संगमा ने मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
• नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
• राज्यपाल गंगा प्रसाद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
• कोनराड संगमा के पास 34 विधायकों का समर्थन था. उन्होंने 60 सदस्यीय विधानसभा में 34 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
• इसमें एनपीपी के 19, यूनाइटेड डेमोक्रैटिक पार्टी (यूडीपी) के 6, पीपल्स डेमोक्रैटिक फ्रंट (पीडीएफ) के 4, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के 2 और बीजेपी के दो तथा एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं.
श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा की गई
• भारत के पड़ोसी राज्य श्रीलंका में 05 मार्च 2018 को अगले 10 दिनों के लिए आपातकाल लागू किया गया है.
• श्रीलंका में पिछले कुछ दिनों से हो रही हिंसा के बाद यह आपातकाल लागू किया गया है.
• सांप्रदायिक हिंसा देश के अन्य इलाकों में फैलने से रोकने के लिए कैबिनेट ने यह निर्णय लिया.
• कुछ संगठनों ने इस हिंसा के लिए राष्ट्रवादी बौद्ध संगठन बोडू बाला सेना (बीबीएस) ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया है.
भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के कैदियों को रिहा करने पर सहमत
• इस सहमति में कैदियों के आदान-प्रदान, इलाज के लिए आसानी से वीजा देने, न्यायिक आयोग को नए सिरे से बहाल करने का प्रस्ताव शामिल है.
• इस प्रस्ताव से सीमा पर जो बेहद तनाव का माहौल है उसे खत्म किया जा सकेगा.
• संयुक्त न्यायिक समिति भी गठित की जाएगी जो एक-दूसरे के देशों की यात्रा कर जेलों में बंद मछुआरों और अन्य कैदियों की स्थिति का पता लगाएगी.
• मानसिक तौर पर बीमार कैदियों की रिहाई के लिए एक-दूसरे के देश में अपनी-अपनी टीम भेजने का भी प्रस्ताव किया गया है, जिस पर अब अमल किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान से राष्ट्रीय पोषण मिशन आरंभ किया
• राष्ट्रीय पोषण मिशन एक शीर्षस्थ निकाय के रूप में मंत्रालयों के पोषण संबंधी हस्तक्षेपों की निगरानी, पर्यवेक्षण, लक्ष्य निर्धारित करने तथा मार्गदर्शन करेगा.
• यह कार्यक्रम लक्ष्यों के माध्यम से ठिगनेपन, अल्प पोषाहार, रक्त की कमी तथा जन्म के समय बच्चे के वजन कम होने के स्तर में कमी के उपाय करेगा.
• इससे बेहतर निगरानी समय पर कार्यवाही के लिए सावधानी जारी करने में तालमेल बिठाने तथा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मंत्रालय और राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों को कार्य करने, मार्गदर्शन एवं निगरानी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

No comments:

Countries and Capitals

Short Tricks to Memorize Countries and Capitals ! ! 👉 Country name and Capital name are same ·        Mexico – Mexico City ·  ...