Saturday, 10 March 2018

Knowledge + 22



t✍राज्यपाल पर पूछे जाने वाले प्रश्न✍🏻

1. राज्यपाल की स्वस्थ भूमिका है–
(A) राज्य के संवैधानिक अध्यक्ष की
(B) केन्द्र एवं राज्य के मध्य कड़ी की ✅
(C) केन्द्र की अभिकर्ता की
(D) इनमें से कोई नहीं
2. राज्य के गवर्नर को कौन शपथ दिलाता है?
(A) उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश ✅
(B) उपराष्ट्रपति
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
 (D) राष्ट्रपति

3. भारतीय राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
(A) संघीय मंत्रिमंडल
 (B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति ✅
4. राष्ट्रपति किसकी सलाह पर किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) प्रधानमंत्री ✅
(D) उपराष्ट्रपति

5. राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन रहता है?
(A) भारत के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति
(B) मुख्यमंत्री ✅
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) राष्ट्रपति
6. किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल से सम्बन्धित निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति होता है
(B) वह 5 वर्ष तक पद पर रह सकता है
(C) यदि सम्बन्धित राज्य की विधायिका उसे पद से हटाये जाने के लिए प्रस्ताव पारित करती है तो वह पदमुक्त किया जा सकता है ✅
(D) वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है

7. संविधान के अनुसार राज्यपाल पद पर नियुक्त होने के लिए क्या अहर्ताएँ होनी चाहिए?
(A) वह भारत का नागरिक हो एवं 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
(B) वह संसद या किसी राज्य के विधानमंडल का सदस्य न हो
(C) वह कोई अन्य लाभ का पद धारण न करता हो
(D) उपर्युक्त सभी ✅
8. राज्यपाल के अभिभाषण का अर्थ है–
(A) विधानसभा का बजट अभिभाषण
(B) विधान परिषद् का बजट अभिभाषण
(C) विधानमण्डल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिया गया भाषण ✅
(D) विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का भाषण

9. विधानमंडल द्वारा पारित किसी विधेयक के सन्दर्भ में राज्यपाल क्या निर्णय ले सकता है?
(A) स्वीकार कर सकता है अथवा अस्वीकार कर सकता है
(B) पुनर्विचार के लिए विधानमण्डल वापस भेज सकता है
(C) राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए सुरक्षित रख सकता है
(D) उपर्युक्त सभी ✅
10. राज्य सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है–
(A) राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा ✅
(B) राज्यपाल की सिफारिश पर निर्वाचन आयुक्त द्वारा
(C) राज्यपाल

No comments:

Countries and Capitals

Short Tricks to Memorize Countries and Capitals ! ! 👉 Country name and Capital name are same ·        Mexico – Mexico City ·  ...