Saturday, 10 March 2018

Knowledge +20

evs environment science notes based on ncert

कक्षा 5वीं की परिवेश अध्ययन से कुछ प्रश्न
पाठ-15
1. *डेंगू किस मच्छर के काटने से होता है?*
उत्तर-एडीज एजिप्टी
2. *डेंगू और चिकनगुनिया का मच्छर कैसे पानी में पनपता है?*
उत्तर-ठहरे हुए साफ़ पानी में
3. *मलेरिया और डेंगू किस मौसम में ज्यादा फैलता है?*
उत्तर-बरसात के मौसम में
4. *ठण्ड और कंपकंपी के साथ तेज बुखार किस बीमारी में होता है?*
उत्तर-मलेरिया में
5. *किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले बताया कि मलेरिया मच्छर के काटने से होता है?*
उत्तर-रोनाल्ड रॉस
6. *मलेरिया किस मच्छर के काटने से होता है?*
उत्तर-मादा एनाफ्लीज से
7. *कौनसी मछली मलेरिया के मच्छर के लार्वा को खा लेती है?*
उत्तर-गम्बूजिया मछली
8. *रोनाल्ड रॉस को कब नोबल पुरस्कार मिला?*
उत्तर-1902 में
9. *मलेरिया की दवा कौनसी है?*
उत्तर-कुनीन या कुनैन
10. *मलेरिया की दवा किस पेड़ की छाल से बनाई जाती है?*
उत्तर-सिनकोना की छाल से
11. *डेंगू के लक्षण लिखो।*
उत्तर-अचानक तेज बुखार,मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, सिरदर्द
12. *सूक्ष्मजीव किसकी सहायता से देखे जा सकते हैं?*
उत्तर-माइक्रोस्कोप यानि सूक्ष्मदर्शी
13. *डेंगू और चिकनगुनिया किससे होते हैं?*
उत्तर-वायरस से
14. *रोनाल्ड रॉस ने अपने प्रयोग कहाँ किये?*
उत्तर-सिकंदराबाद में
15. *मलेरिया किस परजीवी से फैलता है?*
उत्तर-प्रोटोजोआ
16. *वे जीव जो भोजन के लिए दूसरे जीवों पर निर्भर हैं, क्या कहलाते हैं?*
उत्तर-परजीवी
17. *किसकी जांच से पता लगता है कि मलेरिया, डेंगू या चिकनगुनिया हुआ है?*
उत्तर-खून की जांच से
18. *डेंगू का मच्छर किस समय काटता है?*
उत्तर-सुबह और शाम को
19. *मच्छरों से बचाव के उपाय लिखो।*
उत्तर-पूरी आस्तीन के कपडे पहने, पानी इक्कट्ठे न होने दे, कूलर, टंकी और मटकों को सप्ताह में एक दिन सुखाएं, मच्छरदानी का प्रयोग करें
20. *डेंगू होने पर रक्त में किसकी कमी हो जाती है?*
उत्तर-प्लेटलेट्स की
------------------------------------------------------------
पाठ 9

प्रश्न 1. *विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?*
उत्तर-21 मार्च को
प्रश्न 2. *विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?*
उत्तर- 5 जून
प्रश्न 3. *पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?*
उत्तर- 22 अप्रैल को
प्रश्न 4. *नाहड़ वन्यजीव प्राणी विहार किस जिले में है?*
उत्तर-रेवाड़ी में
प्रश्न 5. *मोरन

No comments:

Countries and Capitals

Short Tricks to Memorize Countries and Capitals ! ! 👉 Country name and Capital name are same ·        Mexico – Mexico City ·  ...