Thursday, 8 March 2018

Knowledge +13

प्रश्‍न 1- सबसे बडी ऑखें किस स्‍तनधारी प्राणी की होती है।
उत्‍तर - हिरण की ।

प्रश्‍न 2- हीरा चमकदार क्‍यों दिखाई देता है ।
उत्‍तर - सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण ।

प्रश्‍न 3- गोबर गैस में मुख्‍य रूप से क्‍या पाया जाता है।
उत्‍तर - मिथेन ।

प्रश्‍न 4- दूध की शुद्धता का मापन किस यन्‍त्र से किया जाता है।
उत्‍तर - लैक्‍टोमीटर ।

प्रश्‍न 5- पृथ्‍वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्‍व कौन सा है।
उत्‍तर - ऐलुमिनियम ।

प्रश्‍न 6- मोती मुख्‍य रूप से किस पदार्थ का बना होता है।
उत्‍तर - कैल्सियम कार्बोनेट का ।

प्रश्‍न 7- मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्‍व पाया जाता है।
उत्‍तर - ऑक्‍सीजन ।

प्रश्‍न 8- किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते है।
उत्‍तर - एपिथीलियम ऊतक ।

प्रश्‍न 9- मनुष्‍य ने सर्वप्रथम किस जन्‍तु को अपना पालतु बनाया था ।
उत्‍तर - कुत्‍ता ।

प्रश्‍न 10- किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकडो को आपस में घिसकर पिघला दिया ।
उत्‍तर - डेवी ।

प्रश्‍न 11- परमाणु विद्युतत: होते है।
उत्‍तर - उदासीन रूप से ।

प्रश्‍न 12- रासायनिक योगिक कौन सा है।
उत्‍तर - अमोनिया ।

प्रश्‍न 13- SI पद्धत्ति में लैंस की शक्ति की इकाई क्‍या है।
उत्‍तर - डायोप्‍टर ।

प्रश्‍न 14- कौन न तो तत्‍व है और न ही योगिक है।
उत्‍तर - वायु ।

प्रश्‍न 15- विद्युत धारा की इकाई है।
उत्‍तर - एम्पियर ।

प्रश्‍न 16- कौन सा रोग जीवाणु से होता है।
उत्‍तर - तपेदिक ।

प्रश्‍न 17- शाक सब्‍जी उत्‍पन्‍न करने वाले पौधों का अध्‍ययन कहलाता है।
उत्‍तर - आलेरीकल्‍चर ।

प्रश्‍न 18- शहद का प्रमुख घटक है।
उत्‍तर - फ्रक्‍टोज ।

प्रश्‍न 19- जीवद्रव्‍य के पृथक्‍करण एवं संयोजन से सम्‍बन्धित वनस्‍पति विज्ञान की शाखा कहलाती है।
उत्‍तर - टिशु कल्‍चर ।

प्रश्‍न 20- पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन सी भौतिक राशि प्राप्‍त की जाती है।
उत्‍तर - द्रव्‍यमान ।

प्रश्‍न 21- जब विस्‍थापन बल की दिशा में होता है तो कार्य कितना होगा ।
उत्‍तर - अधिकतम ।

प्रश्‍न 22- जब विस्‍थापन बल की लम्‍बवत् दिशा में हेाता है। तो कार्य कितना होगा ।
उत्‍तर - शून्‍य ।

प्रश्‍न 23- ऊर्जा को न तो उत्‍पन्‍न किया जा सकता है। और न ही नष्‍ट यह नियम किसका है।
उत्‍तर - ऊर्

No comments:

Countries and Capitals

Short Tricks to Memorize Countries and Capitals ! ! 👉 Country name and Capital name are same ·        Mexico – Mexico City ·  ...