Thursday, 8 March 2018

Knowledge +12

1.प्लेग का रक्षक किस लोक देवता का नाम है?
Ans. पाबूजी का।
2. सर टॉसम रो किस वर्ष राजस्थान आया?
Ans. 1615 में।
3.निम्बाहेड़ा के किस व्यक्ति ने स्वयं को सम्राट घोषित कर अँग्रेजों के विरुद्ध का बिगुल बजाया?
Ans. फिरोजशाहा।
4.हाथी महोत्सव कहाँ होता है?
Ans. जयपुर में।
5.राजस्थान में सर्वप्रथम किस रियासत ने सती प्रथा गैर कानूनी घोषित किया था?
Ans. बूँदी।
6.सहरिया परिवार की कुलदेवी कौन है?
Ans. कोड़िया देवी।
7.राजस्थान में ' जवाहर कला केन्द्र' कहाँ स्थित है?
Ans. जयपुर में।
8.संगीत ग्रन्थ 'नाट्यशास्त्र' के रचनाकार कौन थे?
Ans. भरतमुनि।
9.'राज प्रशस्ति' के रचियता कौन है?
Ans. रणछोड़भट्ट तैलंग।
10.राणीसती माता के पति का नाम क्या था?
Ans. तनधनदास।
11. राजस्थान के एकीकरण का श्रेय किसको जाता है?
Ans. सरदार पटेल को।
12.परनामी सम्प्रदाय के उपदेश किस ग्रन्थ में संग्रहित है?
Ans. कुजलम स्वरूप में।
13.राजस्थान के पाली जिले में स्थित रणकपुर किस लिए प्रसिद्ध है?
Ans. जैन मंदिर के लिए।
14.20 वीं सदी के प्रारंभ मे आदिवासी समुदाय में जनजाति के प्रणेता गुरु गोविंद गिरि का अंतिम समय कहाँ बीता?
Ans. मानगढ़ धाम।
15.चित्तौड़ के द्वितीय शाखे (1534 ई.) में राजपूतों का नेतृत्व किसने किया?
Ans. रावत बाघसिंह।
16.1857 की क्रांति में नसीराबाद छावनी में विद्रोह भड़कने का प्रमुख कारण क्या था?
Ans. अजमेर स्थित 15 वीं बंगालनेटिव इन्फेन्ट्री को नसीराबाद भेजना एवं सैनिक तैयारियां करना।
17.राजस्थान में पुष्कर का मेला कब लगता है?
Ans. कार्तिक पूर्णिमा को।
18.दुरसा आढा़ ने किस ग्रंथ को पाँचवा वेद कहा है?
Ans. वेलि किसन रुक्मिणी री ।
19.राजस्थान का पहला पारसी थियेटर कहाँ स्थित और नाम क्या है?
Ans. जयपुर में और रामप्रकाश थियेटर नाम है।
20.सेना के जवानों में श्रध्देय देवी कौन है?
Ans. तनोटिया माता।
21.राजस्थान संघ के निर्माण के समय अपनी रियासत के विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय किस देशी शासक ने यह कहा कि "मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ "?
Ans. बाँसवाड़ा महारावल चन्द्रवीर सिंह।
22.राजस्थान में "मलिक शाह पीर की दरगाह" कहाँ स्थित हैं?
Ans. जालौर में।
23. "पंछीडा़ " नामक लोकप्रिय गीत किस स्वतंत्रता सेनानी द्वारा रचित है?
Ans. माणिक्यलाल वर्मा।
24.किस शासक के प्रश्रय में वृंदावन से लाई गई श्रीनाथ जी की मूर सीह

No comments:

Countries and Capitals

Short Tricks to Memorize Countries and Capitals ! ! 👉 Country name and Capital name are same ·        Mexico – Mexico City ·  ...